रांची: रांची नगर निगम ने दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर 4 अक्टूबर 2024 को नगर आयुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने रांची नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. नगर आयुक्त ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान साफ-सफाई निगम की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि निगम की टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा.
एक कॉल पर समाधान
प्रतिनिधियों ने पंडालों के आस-पास साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, विसर्जन स्थलों की सफाई और चलंत शौचालयों की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जोर दिया. नगर आयुक्त ने सभी समितियों से अनुरोध किया कि वे अपने पंडलों में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखें और श्रद्धालुओं को कचरा न फैलाने के लिए प्रेरित करें. नगर आयुक्त ने कहा कि रांची नगर निगम कनेक्ट सेंटर 1800-570-1235 नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जहां लोग अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे पूजा महोत्सव के दौरान सफाई का ध्यान रखें और कूड़ा कचरा उचित स्थान पर डालें. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, और दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.