रांची: रांची नगर निगम के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था है. इसके अलावा भी नगर निगम तरह-तरह के प्रयोग करता रहता है. जिससे कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके. इसी कड़ी में रांची नगर निगम ‘RRR’ आर पर काम कर रहा है. जी हां, ‘RRR’ आर मतलब रीयूज, रीड्यूस और रीसाइकिल. इसके तहत लोगों को ‘RRR’ आर को अपनी डेली लाइफ में शामिल करने की भी अपील कर रहा है. इससे शहर से निकलने वाले कचरे में कमी आएगी. वहीं नगर निगम को भी वेस्ट डिस्पोजल में परेशानी नहीं होगी. बता दें कि रांची नगर निगम ने वेस्ट टू आर्ट पर एक एग्जीबिशन भी लगाया है. जिसमें कबाड़ से एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीजें बनाई गई है.
रीयूज: घर या आफिस में इस्तेमाल होने वाले वैसे सामान जिसका दोबारा से किसी और काम में यूज किया जा सकता है. इससे वेस्ट कम निकलेगा और घर के वेस्ट से कुछ और बनाकर उसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा. पुराने कपड़ों और खिलौनों को दान करें. बेकार वस्तुओं को नए उपयोग में लाएं, जैसे कि कांच के जार का सामान रखने के लिए इस्तेमाल. गैराज सेल आयोजित कर के अवांछित सामान को बेचना और दान करना भी एक अच्छा विकल्प है.
रीड्यूस: कोशिश करें कि घरों से कचरा कम निकले. इसके लिए कागज व अन्य चीजें या कबाड़ को स्क्रैप वाले को बेच दे. इसके अलावा कचरा कम करने के लिए अपने लंच को टिकाऊ लंचबॉक्स में पैक करें और किराने की दुकान पर पुनः उपयोग योग्य बैग का इस्तेमाल करें. बोतलबंद पानी से बचें और खरीदारी के दौरान पैकेजिंग पर ध्यान दें.
रीसाइकिल: कागज, कार्डबोर्ड, और प्लास्टिक को सही तरीके से रीसाइकिल करें. ये सामग्रियाँ नए उत्पादों में बदल सकती हैं, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है. रीसाइक्लिंग का मतलब है बेकार पड़ी सामग्री को नए उत्पादों में बदलना. अख़बार सबसे आसानी से रीसाइकिल होने वाली और सबसे ज़्यादा रीसाइकिल होने वाली सामग्रियों में से एक है. कल की ख़बरें अंडे के डिब्बों, बिल्डिंग इंसुलेशन, पेपर प्लेट्स, किटी लिटर, कंस्ट्रक्शन पेपर, फ़ोन बुक, शीट रॉक और नए अख़बार में बदल जाती हैं.