लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय कैंपेन इंचार्ज प्रशांत जगदीश कनौजिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लिखे पत्र में प्रशांत ने कहा कि मैं प्रशांत जगदीश कनौजिया इस्तीफ़ा देता हूं. देश तोड़ने और संविधान को बदलने वाले भाजपा का साथ देना मतलब देश से ग़द्दारी करना. उन्होंने कहा कि भारत को तोड़ने वाली और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बर्बाद करने की मंशा रखने वाले भाजपा और आरएसएस का साथ नहीं दे सकता. मुझे नरेंद्र मोदी जी में चौधरी चरण सिंह नहीं बल्कि एक क्रूर तानाशाह नज़र आता है. उन्होंने कहा कि 700 किसानों की शहादत के लिए ज़िम्मेदार, लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलने वाले तथा महिला पहलवानों को प्रताड़ित करने वालों के साथ दिया तो मानवता के साथ देश के साथ गद्दारी होगी. अन्नदाता ही धरती का भगवान है और भगवान के ख़िलाफ़ होना धर्म विरुद्ध होना है.

उन्होंने आगे कहा कि रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी का धन्यवाद-जिन्होंने मुझे बेहद कम उम्र में बड़ी ज़िम्मेदारी के काबिल समझा और अनुसूचित जाति और जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपने का काम किया. चौधरी साहब से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और मुझे बहुत ज़्यादा स्नेह और सम्मान दिया जिसका मैं क़र्ज़दार रहूंगा. मेरी शुभकामना है आपको. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत प्यार सम्मान दिया. पश्चिम उत्तर प्रदेश की जानता ने बहुत प्यार दिया.

उन्होंने कहा कि वंचितों और अल्पसंख्यक विरोधी भाजपा का साथ देना मेरे लिए संभव नहीं है. हाथरस में चौधरी साहब पर लाठी चलाने वाली सरकार तथा चौधरी अजित सिंह को 2019 का लोकसभा चुनाव बेईमानी से हराने वाले लोगों का साथ मैं नहीं दे सकता. अंतरात्मा की आवाज़ पर निर्णय ले रहा हूँ. भाजपा मेरे देश के ग़रीब किसान मज़दूरों के लिए माकूल नहीं है. मैं मुल्क को बिकते नहीं देख सकता! मैं नहीं चाहता भविष्य आने वाली नस्लें मुझे बुज़्दिल बोले और कहे कि जब देश बर्बाद किया जा रहा था, बेगुनाह लोगों को सरकारी तंत्र से कुचला जा रहा था, तब आप ज़ालिम के खेमे में ख़ामोश क्यों खड़े थे? भारत मेरा देश है और मैं इसे मोदी और भाजपा के हाथों बर्बाद होने व बिकने नहीं दूंगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का वादा, 2047 तक भारत बनेगा ऊर्जा सुरक्षित देश

Share.
Exit mobile version