रांचीः फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ का वह गाना ‘है अगर दुश्मन-दुश्मन जमाना गम नहीं-गम नहीं…कोई आये कोई हम किसी से कम नहीं-कम नहीं.. ‘ की तर्ज पर झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चलने का मन बना लिया है. राजद का साफ तौर पर कहना है हमारा दावा चार सीटों पर है और रहेगा. क्योंकि, कोडरमा, चतरा और पलामू हमारा सीटिंग सीट रहा है. इन चार सीटों पर राजद ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम भी तय किये जा रहे हैं. कार्यक्रम चलाये भी जा रहे हैं. राजद प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि चार सीटों चतरा, पलामू,कोडरमा व गोड्डा पर हमारा दावा है. इससे एक बात तो स्पष्ट होती नजर आ रही है कि महागठबंधन में शामिल दलों में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसने की स्थिति बन रही है.
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी नेताओं ने अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जो फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा. किसी के कहने से कुछ नहीं होगा. हमलोगों ने चार सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अब पाला महागठबंधन के समर्थक दलों पर है. हालांकि, महागठबंधन दलों में 9-4-1 का फॉर्मूला पर काम करने की मूड में दिख है. अब देखना यह है कि दलों की साझा बैठक में किनके खेमे में कितनी सीटें आती हैं.
विधानसभा में पूरे 81 सीटों पर राजद कर रहा है तैयारी
राजद आगामी विधानसभा चुनाव की भी तैयारी में जुट गया है. राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों का आकलन करना शुरू कर दिया है. साथ ही विधानसभा प्रभारी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन जल्द शुरू किया जायेगा.
1-बूश 10-यूथ की तर्ज पर काम कर रहा है राजद
सभी जिलों में बूथ कमेटी बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. राजद प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 1-बूथ-10 यूथ की तर्ज पर बूथ लेवल व पंचायत लेवल पर काम शुरू कर दिया है.