Gaya : बिहार के गया में RJD कार्यकर्ताओं ने आज (शनिवार) CM नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने टावर चौक के पास CM का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. RJD नेताओं ने आरोप लगाया कि उक्त घटना ने देश प्रेम की भावना को आहत किया है, और इसके लिए CM नीतीश को जिम्मेदार ठहराया. MP अभय कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और CM नीतीश को माफी मांगनी चाहिए. अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो राज्यव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी.
अभय कुशवाहा ने CM की कुछ अन्य कार्रवाइयों पर भी सवाल उठाए, जैसे कि पुण्यतिथि पर फूल चढ़ाने और झोला गिफ्ट करने की घटनाएं. उन्होंने कहा कि CM बार-बार गलत हरकतें कर रहे हैं, और BJP ने नीतीश कुमार को एक मुखौटा बना कर राजनीति की. इसके अलावा, उन्होंने राज्य में बढ़ती लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार इस पर चुप है. साथ ही, जदयू नेता की हत्या और औरंगाबाद में तीन हत्याओं का भी उन्होंने हवाला दिया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात था. हालांकि प्रदर्शन के दौरान स्थिति नियंत्रण में रही. RJD ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा. इस प्रदर्शन में जहानाबाद MP डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ MLA विनय कुमार यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे.
Also Read : चाईबासा में विस्फोट, SI सहित दो जख्मी
Also Read : लापता युवक की मिली बॉडी, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : Earth Hour 2025 : दुनियाभर में आज एक घंटे के लिए छा जाएगा अंधेरा!