रांची: झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ करने के फैसले का स्वागत किया. गुरुवार को प्रदेश राजद अध्यक्ष और महासचिव कैलाश यादव ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास पर बधाई दी. कैलाश यादव ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह कदम राज्य के लगभग 4 लाख 75 हजार किसानों को लाभ पहुँचाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पहले ऋण माफी की योजना महज 50 हजार रुपये तक सीमित थी. लेकिन कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के पदभार ग्रहण के बाद यह राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई.
यादव ने कृषि मंत्री को सलाह दी कि फसल के समय पर किसानों को खाद और बीज का वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि रोपनी का काम समय पर पूरा हो सके. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस आश्वासन के साथ कहा कि शिकायतों का अवसर नहीं मिलेगा. इस अवसर पर बधाई देने वालों में रामकुमार यादव, शब्बर फातमी, चंद्रशेखर भगत, महादेव ठाकुर, उमेश निषाद सहित अन्य नेता शामिल थे.