Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर हो गई है. चिकित्सकों ने उन्हें फौरन दिल्ली जाने की सलाह दी है. सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को बुधवार को दोपहर दो बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना किया जा सकता है, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा.
पटना में चिकित्सकों ने बताया कि पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद की तबीयत खराब थी, लेकिन बुधवार सुबह से उनकी हालत में और गिरावट आई है. शुगर लेवल में वृद्धि के कारण तकलीफ और बढ़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज शुरू किया जाएगा.
लालू प्रसाद के समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. उनका इलाज दिल्ली में करने का निर्णय उनके चिकित्सकों ने लिया है, ताकि उन्हें बेहतर और त्वरित चिकित्सा मिल सके.
राजद सूत्रों के मुताबिक, 26 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरने पर बैठे लालू प्रसाद यादव उस वक्त पूरी तरह फिट नजर आ रहे थे. उन्होंने उस मौके पर मोदी सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि वह वक्फ बिल के खिलाफ हैं और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उनके साथ उस दिन उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे.
लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पूरे बिहार में उनके समर्थकों में चिंता का माहौल है और सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
Also Read : चैत्री छठ महापर्व का खरना आज, इसके बाद होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास
Also Read : IPL 2025: आज का महामुकाबला – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात टाइटंस