पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जहां कल यानी रविवार को वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.
वहीं, पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने लालू यादव से अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया पूछा तो उन्होंने कहा कि अमित शाह अब रिटायर हो चुके हैं और अब पूरे देश से बीजेपी वालों का सफाया होगा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होगा और अगली बार बीजेपी सत्ता में नहीं आयेगी.सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार लालू को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है और जल्द ही वो इलाज के लिए दिल्ली से ही सिंगापुर जाएंगे. लालू की मुलाकात कल सोनिया गांधी से होनी है.
कल ही नीतीश और तेजस्वी हरियाणा जायेंगे और वहां से फिर दिल्ली आएंगे. उसके बाद कल शाम लालू, नीतीश और तेजस्वी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.