जामताड़ा : मिहिजाम नगर परिषद निवासी सतपाल यादव ने आज भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सतपाल यादव राष्ट्रीय जनता दल में प्रदेश सचिव के पद पर आसीन थे. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जामताड़ा कार्यालय में सतपाल यादव का माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. उन्हें आंग वस्त्र प्रदान कर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया.
इस मौके पर सतपाल यादव ने कहा कि हम जातिगत मुद्दों पर जो मर्जी कर लें, जिसका भी समर्थन कर दें पर आज की वास्तविक स्थिति यह है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया की सही मायने में विकास क्या होता है. आज पूरी दुनिया में जिस तरह से भारत का डंका बज रहा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को समर्पित है. ऐसे महान नेता के छत्र छाया में अगर समाज के विकास का दायित्व उठाने का मौका मिलता है तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. सतपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सिपाही बनकर देश के विकास में योगदान देना मुझे अच्छा लगा इसलिए मैंने भाजपा के साथ चलना पसंद किया है. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ जिला अध्यक्ष सुमित शरण, सुरेश राय व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: रिम्स डायरेक्टर हाईकोर्ट में हाजिर, हॉस्पिटल में अव्यवस्था मामले में चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट