पटना: बिहार की राजधानी पटना में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के घर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार रात दानापुर के कोथवा इलाके में स्थित पिंकू यादव के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, तीन अवैध हथियार और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. यह कार्रवाई एम्स हॉस्पिटल के चीफ सेक्रेटरी इंचार्ज प्रेमनाथ राय पर अगस्त महीने में हुए जानलेवा हमले के मामले में की गई. प्रेमनाथ राय ने इस हमले के पीछे साजिश रचने का आरोप पिंकू यादव पर लगाया था. जांच के दौरान पुलिस ने पिंकू यादव की संलिप्तता पाई, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था.
नकदी गिनने के लिए मंगाई मशीन
दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई, जिसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. इसके अलावा तीन अवैध बंदूकें और कई संदिग्ध फाइनेंशियल दस्तावेज मिले हैं. जमीन रजिस्ट्री के पुराने स्टाम्प पेपर भी बरामद हुए हैं, जो अनियमितताओं की ओर इशारा कर रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई जारी
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि बरामद हथियारों का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. पिंकू यादव की तलाश के लिए पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चिपकाया है.