देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर से राजद के विधायक सुरेश पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में ‘भईया योजना’ लागू करने की मांग की है. सुरेश पासवान ने कहा कि राज्य सरकार को मंईयां सम्मान योजना की तर्ज पर भईया योजना भी शुरू करनी चाहिए, जो राज्य के भाईयों के लिए लाभकारी हो. गौरतलब है कि सुरेश पासवान ने चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नारायण दास को हराया था. उन्होंने यह मांग करते हुए कहा कि जैसे मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के लिए चल रही है, वैसे ही राज्य के भाईयों के लिए भईया योजना भी लागू होनी चाहिए, ताकि उन्हें भी विभिन्न सरकारी लाभ मिल सकें.