Joharlive Desk
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मोरवा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक रणविजय साहू बाल-बाल बच गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजद विधायक रणविजय साहू अपने निजी वाहन से पटना से समस्तीपुर जा रहे थे तभी महात्मा गांधी सेतु पर उनके वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि वाहन पर सवार रणविजय साहू समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए।
सूत्रों ने बताया कि रणविजय साहू को हल्की चोट आयी है। हाजीपुर सदर असप्ताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद विधायक दूसरे वाहन से समस्तीपुर की ओर रवाना हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।