पटना : आरजेडी नेता वीरन यादव को पुलिस ने आधी रात को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है. वीरन यादव पर यह कार्रवाई अवैध बालू खनन और पुलिस पर हमला करने के आरोप में की गई है. 7 जून की रात बिहार थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान हमला हुआ. इस मामले में पुलिस ने 51 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीरन यादव आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं.

पुलिस जान बचाकर भागी

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात नकटपुरा और गोइठवा नदी से बालू और मिट्टी का अवैध खनन रोकने के लिए टीम नदी मार्ग की घेराबंदी कर छापेमारी करने गई थी. पुलिस की संख्या कम थी. पुलिस ने भाग रहे पांच कारोबारियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. 11 ट्रैक्टर, एक जेसीबी और तीन बाइक जब्त की गई. कारोबारियों के साथियों को जैसे ही छापेमारी की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी. पथराव किया. पुलिस ने किसी तरह जान बचाकर भागी. इसके बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. रविवार की रात पुलिस ने नालंदा से वीरन यादव को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है. वीरेन यादव नकटपुरा गांव के रहने वाले हैं. वे राजद से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं. वीरेन यादव पर अवैध बालू खनन और गोलीबारी का मामला दर्ज है.

इस मामले में बिहार थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरेन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके कई अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अवैध बालू कारोबार में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

 

Share.
Exit mobile version