Ranchi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले को देश के लिए एक बड़ी चुनौती बताया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कैलाश यादव ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की जिस तरह से निर्ममता से हत्या की, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को सदमे और आक्रोश में डाल दिया है।
प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे पर उठाए सवाल
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को उम्मीद थी कि पीएम इस घटना पर गंभीरता से प्रतिक्रिया देंगे और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा करेंगे। लेकिन इसके बजाय वे बिहार के मधुबनी में चुनावी सभा को संबोधित करने चले गए, जिससे देशवासियों में मायूसी देखी गई।
सुरक्षा में चूक पर भी उठाए सवाल
कैलाश यादव ने यह भी कहा कि जब पहलगाम में करीब 2000 सैलानी मौजूद थे, तो वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी? खुफिया एजेंसियों से चूक कैसे हुई, इस पर प्रधानमंत्री को मंथन करना चाहिए। उन्होंने नेवी लेफ्टिनेंट नरवाल की बहन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर समय पर सुरक्षा बल पहुंच जाते तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। बताया गया कि वे डेढ़ घंटे तक जीवित थे लेकिन किसी ने उन्हें बचाया नहीं।
प्रधानमंत्री की घोषणा पर भी टिप्पणी
अंत में, यादव ने प्रधानमंत्री की जनसभा में आतंकियों को खत्म करने की घोषणा पर कहा कि यह सिर्फ बयान बनकर न रह जाए, बल्कि इसके पीछे ठोस और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही राजद ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।
Also Read : BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा कल से, 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल