देहरादून : उत्तराखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस पद पर पहली बार महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश ऋतु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी. ऋतु बाहरी चीफ जस्टिस विपिन संघवी के स्थान पर नियुक्त हुई हैं. मालूम हो कि चीफ जस्टिस विपिन संघवी अक्टूबर माह में रिटायर हो गए थे.
अब तक उनके स्थान पर न्यायमूर्ति मनोज तिवारी कार्यवाहक चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाल रहे थे. न्यायमूर्ति ऋतु अब तक बाहरी हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम कर रहीं थीं. ऋतु बाहरी जालंधर की मूल निवासी हैं और प्रतिष्ठित वकीलों के परिवार से हैं.
बता दें कि उनके परदादा स्वर्गीय सोमदत्त बाहरी भी सिविल वकील थे. उन्होंने सिविल पक्ष में कानून का अभ्यास किया था और 1952 से 1957 तक पंजाब विधानसभा के सदस्य भी थे. जस्टिस ऋतु बाहरी के पिता न्यायमूर्ति अमृतलाल बाहरी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत हुए थे.