नई दिल्ली : नेपाल के एवरेस्ट मैन के नाम से मशहूर कामी रीता शेरपा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
22 मई को बनाया नया रिकॉर्ड
बुधवार (22 मई) को उन्होंने 29वीं बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. 22 मई को 54 वर्षीय शेरपा ने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की. नेपाल सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बधाई दी. वह एक ही महीने में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं. गौरतलब है कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का सीजन अभी शुरू हुआ है.
बता दें कि नेपाल के अनुभवी पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रविवार 12 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई कर इतिहास रच दिया था. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
30वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया
54 वर्षीय शेरपा पिछले वसंत में एक सप्ताह में दो बार 8,848.86 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ी. जो उनकी एवरेस्ट की 28वीं चढ़ाई थी. कामी रीता वह पर्वतारोही हैं जिनके नाम दुनिया की सबसे ऊंची चोटी सागरमाथा के 71 साल लंबे इतिहास में सबसे ज्यादा बार चढ़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पहली बार 1994 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की. उसके बाद उन्होंने हर साल सफल चढ़ाई की.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में हाइवे पर सड़क हादसा : हाइवा से टक्कर के बाद गड्ढे में पलटी बस, कई लोग घायल