Joharlive Team
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता आयुष राज वर्मा ने कहा कि राजधानी में कोरोना भारत के बढ़ते मामले खतरे की घंटी है इससे बचाव के लिए रांची की जनता को संभालना जरूरी है उन्होंने कहा है कि जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं वह खतरनाक है थोड़ी सी भी लापरवाही विस्फोटक रूप ले सकती है इसको रोकने का एकमात्र उपाय लॉग डॉन के नियमों का पालन करना है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अपनी सुरक्षा ही दूसरे की सुरक्षा और समाज की सुरक्षा हो सकती है आए दिन देखने को मिल रहा है कि लोग लोग डॉन का पालन शहर के कुछ क्षेत्रों में नहीं किया जा रहा है ऐसी स्थिति में प्रशासन का दायित्व बन जाता है की व लॉक डॉन का पालन करने में किसी तरह की कटौती नहीं बरतें उन्होंने रांची नगर निगम से मांग की कि राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का चयन कर सभी क्षेत्रों में यथाशीघ्र सैनिटाइजेशन कराएं ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।