रांची: टाटा मोटर्स भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी गर्व से भारतीय सड़कों पर 20 लाख एसयूवी का जश्न मना रही है. सफारी, हैरियर, नेक्सॉन, पंच और प्रतिष्ठित सिएरा सहित विविध एसयूवी लाइनअप, टाटा मोटर्स की सुरक्षा, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उन्हें ‘एसयूवी का राजा’ बनाता है. टाटा मोटर्स के नई अधिकृत डीलर राइजिंग ऑटो व्हील्स ने किंग ऑफ एसयूवी महोत्सव पेश किया है. जिसमें हैरियर (₹14.99 लाख) और सफारी (₹15.49 लाख) की संशोधित कीमतें और लोकप्रिय वेरिएंट पर ₹1.4 लाख तक के लाभ शामिल हैं. नेक्सॉन.ev पर 1.3 लाख तक के लाभ इसे और सुलभ बनाते हैं. पंच.ev 30,000 तक के लाभ के साथ उपलब्ध है. 7 लाख नेक्सॉन्स का उत्सव भी जारी है, जिसमें ग्राहकों को 1 लाख तक का लाभ दिया जा रहा है. इस मौके पे राइजिंग ऑटो व्हीलस द्वारा जानकारी दी गयी एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की समझ और मल्टी-पावरट्रेन रणनीति हमें नेतृत्व बनाए रखने में मदद करती है. 20 लाख एसयूवी बिक्री का निशान इसको दर्शाता है और भविष्य की वृद्धि के लिए मंच तैयार करता है. इस मौके पे ग्राहकों में काफी जोश दिखा, मौके पे हैरियर, 1 सफारी और 3 नेक्सॉन की बुकिंग भी हुई. इस मौके पर टाटा मोटर्स के टी एस एम शुभम जायसवाल एवं डीलर के सारे कर्मचारी मौजूद थे. ये ऑफ़र 31 जुलाई तक की बुकिंग के लिए मान्य हैं.

Share.
Exit mobile version