रांची : अपर बाजार में स्थित ऋषभ ट्रेडर्स के खिलाफ ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली अगरबत्ती बेचने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई आइटीसी कंपनी लिमिटेड की ओर से की गई शिकायत पर हुई है, जिसमें शिकायतकर्ता रीषु मिश्रा ने आरोप लगाया कि नकली उत्पाद बेचा जा रहा था.

क्या है मामला

दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता रीषु मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उन्हें 7 अक्तूबर को सूचना मिली कि ऋषभ ट्रेडर्स द्वारा आइटीसी के प्रोडक्ट, मंगलदीप अनुश्री अगरबत्ती के नाम पर नकली अगरबत्ती बेची जा रही है. इसके बाद वह दुकान पहुंचे और अगरबत्ती खरीदी. जब उन्होंने उत्पाद की जांच की, तो पाया कि यह नकली है. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस धोखाधड़ी से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई अन्य व्यापारियों के लिए भी एक चेतावनी है कि नकली उत्पाद बेचने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: रांची पुलिस की अपील, दुर्गा पूजा में भ्रामक खबरें फैलाने से करें तौबा, वरना कड़ा होगा एक्शन

Share.
Exit mobile version