नई दिल्ली : IPL 2024 के 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत हासिल की है. इस मुकाबले में जहां ऋषभ पंत ने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है, तो दुसरी ओर उन्हें एक गलती के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. IPL की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2024 मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की गई. इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत
IPL 2024 का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये. इसके जवाब में CSK 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. इस तरह दिल्ली ने 20 रन से इस सीजन में जीत हासिल की. अच्छी बात यह रही कि ऋषभ पंत ने अपनी फॉर्म हासिल करते हुए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन, मैच के दौरान उनकी टीम की धीमी ओवर गति के चलते उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पहले दो मुकाबले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. कम स्कोर से उबरते हुए ऋषभ पंत ने सीएसके के खिलाफ आक्रामक पारी खेली. उन्होंने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की ठोस शुरुआती साझेदारी का फायदा उठाते हुए 32 गेंदों पर 4 चौका और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली और दिल्ली को 191 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया.