Joharlive Team
रांची। विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न विभागों में स्थानांतरण पदस्थापन जारी है। मंगलवार को एक बार फिर आईपीएस अधिकारी बदले गए हैं। तोरपा के एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा को रांची के नए ग्रामीण एसपी के पद पर तबादला किया गया है। जबकि, आशुतोष शेखर को खूंटी एसपी के पद पर तबादला किया गया है। वही, खूंटी एसपी आलोक को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश हुआ है। गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।