रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में जल्द ही 75 नए डॉक्टर मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिससे हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. वहीं इनडोर में मरीजों की प्रॉपर देखरेख हो सकेगी. बता दें कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है. जिसमें अलग-लग विभागों में 75 डॉक्टरों की बहाली की जानी है. ये इंटरव्यू 11,12 और 13 अक्टूबर को होगा. जिसमें सभी को अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ आने को कहा गया है.
3 साल के लिए बहाली
75 सीनियर रेजीडेंट्स डॉक्टरों की बहाली तीन साल के लिए कांट्रैक्चुअल बेसिस पर होगी. इसके लिए एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट भी होना जरूरी होगा. जेनरल कैंडिडेट्स के लिए उम्र 40 साल, एससी-एसटी के लिए 45 साल और बीसी-1 और 2 के लिए 42 साल निर्धारित किया गया है. वहीं फिजिकली हैंडिकैप्ड के लिए जेनरल कैटेगरी 50 साल, एससी-एसटी के लिए 55 साल, जबकि बीसी-1 और 2 के लिए 52 साल तय किया गया है. वहीं गवर्नमेंट इंप्लाई के लिए भी जेनरल कैटेगरी 50 साल, एससी-एसटी के लिए 55 और बीसी-1,2 के लिए 52 साल ही रखा गया है. महिलाओं को गवर्नमेंट कैटेगरी के अनुसार तीन साल की छूट दी जाएगी. डॉक्टरों को पेमेंट 67,700 के साथ उन्हें नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस भी दिया जाएगा.
विभाग पोस्ट
- मेडिसीन- 6
- साइकियाट्री -2
- पेडियाट्रिक्स -1
- स्किन -2
- सर्जरी -1
- आर्थोपेडिक्स -3
- न्यूरो सर्जरी -1
- पेडियाट्रिक सर्जरी -1
- एनेस्थिसिया -7
- आब्स एंड गायनेकोलॉजी -2
- इएनटी -3
- आई -4
- रेडियोलॉजी -9
- टीबी एंड चेस्ट -3
- कार्डियोलॉजी -3
- रेडियोथेरेपी -4
- यूरोलॉजी -1
- पीएमआर -3
- ब्लड बैंक- 1
- इमरजेंसी मेडिसीन (ट्रामा) -3
- रेडियोलॉजी (ट्रामा)- 2
- क्रिटिकल केयर (ट्रामा) -2
- क्रिटिकल केयर सुपरस्पेशियलिटी- 4
- एनेस्थिसिया (सुपरस्पेशियलिटी)- 4
- कार्डियक एनेस्थिसिया (सुपरस्पेशियलिटी) -3
इसे भी पढ़ें: 52 करोड़ कर दिया खर्च, झारखंड में जमीन विवाद का नहीं हुआ अंत