Ranchi : RIMS के ई-हॉस्पिटल पोर्टल को NIC द्वारा NEXT GEN HOSPITAL में स्थानांतरित किया जाना है, जिसके कारण 17 जनवरी 2025 को RIMS में रजिस्ट्रेशन और कैश काउंटर (बिलिंग) की सेवाएं बाधित रहेंगी. इसे ध्यान में रखते हुए RIMS प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
RIMS के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि 17 जनवरी को मरीजों और उनके परिजनों को रजिस्ट्रेशन और बिलिंग में कोई परेशानी न हो, इसके लिए RIMS सर्वर पर सभी सेवाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि संभव है कि RIMS के सर्वर से स्पीड थोड़ी कम हो, लेकिन प्रबंधन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि मरीजों को कम से कम परेशानी हो.
उन्होंने कहा कि NIC द्वारा RIMS को NEXT GEN HOSPITAL में परिवर्तित करने का फायदा यह होगा कि रजिस्ट्रेशन के बाद ई-स्लिप जेनरेट होगी, इतना ही नहीं OPD में मरीज की सारी जानकारी संबंधित डॉक्टरों के एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी. एक विभाग से दूसरे विभाग में जब मरीज रेफर किए जाएंगे तो संबंधित मरीज की सारी केस हिस्ट्री और इलाज की जानकारी उस विभाग के सिस्टम में उपलब्ध हो जाएगी. डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि ओपीडी को सुसज्जित करने के लिए करीब 300 कंप्यूटर खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Also Read: ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: Corona और HMPV के बाद अब लोगों को डरा रहा “मारबर्ग”
Also Read:हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक : मंत्री इरफान अंसारी
Also Read: केंद्रीय मंत्री आज 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड, जानें क्या है कार्यक्रम
Also Read: पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी कर रहा मंत्रालय
Also Read: न्यू भागलपुर स्टेशन का Change हुआ लोकैशन…जानें कहां
Also Read: 300 दरोगा बनेंगे इंस्पेक्टर, इतने दिनों तक दी जाएगी ट्रेनिंग
Also Read: झारखंड के 15 जिलों में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी
Also Read: दादा के सीने पर बैठ मा’रा 38 बार छुरा…