सेहत

रिम्स प्रबंधन कर रहा अनहोनी का इंतजार, कैंपस में मनचले कर रहे तांडव

रांची : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में छेड़खानी की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आए दिन कभी डॉक्टर तो कभी क्वार्टर में काम करने वाली मेड के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद रिम्स प्रबंधन घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या प्रबंधन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. बता दें कि जूनियर डॉक्टरों ने कैंपस में पहले ही सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं, होमगार्ड्स को हटाने की भी मांग प्रबंधन के सामने रखी है.

मेड को झाड़ियों में खींचने का प्रयास

डॉक्टर्स कालोनी में क्वार्टर नंबर 64 के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक घरेलू सहायिका के साथ छेड़खानी की गई है. सहायिका एक चिकित्सक के आवास पर कार्य करने सुबह 7.30 बजे जा रही थी. जब उसे क्वार्टर 64 के पास एक अज्ञात व्यक्ति गलत इरादे से जबरदस्ती झाड़ियों में खींचने की कोशिश करने लगा. हालांकि, उसके शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला.

लिफ्ट में जूनियर रेजीडेंट के साथ छेड़खानी

रिम्स में 8 सितंबर को जूनियर रेजीडेंट नॉन एकेडमिक के साथ लिफ्ट में छेड़खानी की घटना सामने आई थी. आरोपी को तत्काल पकड़कर रिम्स के कंट्रोल रूम को सौंप दिया गया. वहीं कंट्रोल रूम से बरियातू थाना भेज दिया गया. हालांकि, रिम्स की ओर से इंस्टीट्यूशनल एफआईआर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कड़ी सुरक्षा के दावों के बावजूद इस तरह की घटनाएं रिम्स में घट रही हैं. जूनियर डॉक्टरों ने सिक्योरिटी में तैनात होम गार्ड्स को हटाने की मांग की है.

प्रबंधन झाड़ रहा पल्ला

रिम्स अस्पताल और आवासीय परिसर में लगातार अतिक्रमण और अनाधिकृत प्रवेश के कारण डॉक्टर कॉलोनी में अप्रिय घटना घटी है. प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टर कॉलोनी में आए दिन बढ़ते अतिक्रमण के बीच अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश भी बढ़ गया है. जिला व पुलिस प्रशासन को कई बार इस संबंध में सूचित किया गया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. कोई कार्रवाई नहीं होने पर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है और आज की घटना इसका सबूत है. डॉक्टर्स कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर्स और उनके परिजनों में इस घटना को लेकर रोष और डर है. कइयों का कहना है कि इस माहौल में रहना मुश्किल होता जा रहा है.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

3 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

3 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

5 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

5 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

5 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

6 hours ago

This website uses cookies.