रांची : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में मरीजों के लिए राहत की खबर है. हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर स्थित सेंट्रल लैब को छह महीने बंद रखने के बाद मंगलवार को दोबारा से चालू कर दिया गया है. जहां पर मरीजों को 24 घंटे जांच की सुविधा मिलेगी. वहीं सरकारी रेट पर मरीजों के टेस्ट होने से उनकी जेब नहीं कटेगी. इसके अलावा अब रिपोर्ट के लिए मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चूंकि हर चार घंटे पर मरीजों की रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर लैब को छह महीने बंद क्यों करना पड़ा. जबकि राज्यभर के मरीज इलाज के लिए रिम्स आते है.
हॉस्पिटल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज पहुंचते है. अब उन्हें पैथोलॉजी टेस्ट कराने के लिए भटकना नहीं होगा. ट्रामा सेंटर के फर्स्ट फ्लोर पर सेंट्रल लैब को दोबारा से शुरू किया गया. वहीं क्रिटिकल केयर के एचओडी डॉ पीके भट्टाचार्य को इसका नोडल बनाया गया है. इस लैब में पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के टेस्ट होंगे. रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा. सभी तरह के जांच मरीजों को मिलेंगे. हर वार्ड में कलेक्शन के लिए मेडिकल इंटर्न को तैनात किया गया है. ये लोग इनडोर से सैंपल कलेक्ट कर लैब तक पहुंचाएंगे. वहीं मरीजों को रिपोर्ट भी पहुंचाएंगे.
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
This website uses cookies.