रांची। रिम्स अस्पताल के कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया। इससे एक्सरे-पैथोलॉजी सहित कई विभागों में काम प्रभावित रहा।
रिम्स में पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। दो सौ कर्मचारी रिम्स सुपरिटेंडेंट आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।
रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ के पवन कुमार ने कहा कि मंत्री से लेकर अधिकारियों को उन्होंने पत्र लिखा है। गलत तरीके से उनके पैसे काटने की भी जानकारी दी गई है। इसके बावजूद न तो मंत्री कोई कार्रवाई कर रहे हैं और न ही रिम्स के अधिकारी। इससे साफ है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी है।
उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने 25 जून को रिम्स के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की योजना बनाई है। इसके बाद 27 जून को ओपीडी को तीन घंटे के लिए ठप करा दिया जायेगा। कर्मचारियों ने कहा कि इसके लिए रिम्स प्रबंधन जिम्मेवार होगा।