रांची: रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 60 वर्षीय महिला के ब्रेस्ट से 10.6 किलो के ट्यूमर की सफल सर्जरी की है. वह पिछले 15 वर्षों से इस बीमारी से ग्रसित थी. महिला का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था. हालत यह थी कि ट्यूमर की वजह से वह चलने-फिरने में भी परेशानी झेल रही थी. इतना ही नहीं दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ थी. कुछ दिन पहले उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसकी उम्र और कई हृदय संबंधी समस्याओं के कारण यह सर्जरी रिस्क वाला था. इसके बाद भी डॉक्टरों ने हार नहीं मानी. डॉ शीतल मलुआ के मार्गदर्शन में सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने उनकी सफल सर्जरी की. सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. खुशबू रानी, डॉ. जेनिथ एच. केरकेट्टा, डॉ. अभिषेक साओ और डॉ. नेयाज शामिल थे. वहीं एनेस्थीसिया टीम में डॉ. विश्वनाथ, डॉ. भारती और डॉ. प्रियंका शामिल थीं. सर्जरी के बाद मरीज की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. यह सफल सर्जरी रिम्स की मेडिकल टीम की स्पेशलाइजेशन के कारण हो पाया. वहीं ऐसे मरीज जो निराश हो चुके है उनके लिए किसी किरण से कम नहीं है.