Joharlive Team
रांची। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें की रिम्स निदेशक ने स्वास्थमंत्री को चिठ्ठी लिखकर इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे बन्ना गुप्ता ने मंजूर कर लिया है।
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी सूचना लिखित तौर पर सरकार को दिया है। इस मामले को लेकर डॉ डीके सिंह ने पहले ही बताया था कि ऐम्स भटिंडा में उनका चयन करीब दो महीने पहले ही हो गया था। इसलिए उन्होंने सरकार को भी सूचित कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार उन्हें भटिंडा से बुलावा आ गया है। दो मार्च को जारी नोटिफिकेशन में डॉ. डीके सिंह का भटिंडा एम्स में एक्सक्यूटिव निदेशक पद पर चयन हुआ है।
बताते चलें कि रिम्स रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. सुरेश टोप्पो द्वारा निदेशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। रिम्स निदेशक पर रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश टॉप्पो ने एसटी एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही शिकायत आयोग को भी की गई थी।
इधर रिम्स में सीटी स्कैन खरीद को लेकर भी विवाद चल रहा है। लंबे समय तक मामला तूल पकड़ा रहा था। इसी मामले में रिम्स निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि डॉ. सुरेश टोप्पो रिम्स की ज़रूरी सुविधाओं को बढ़ाने में अड़ंगा डाल कर प्राइवेट सेक्टर की मदद कर रहे हैं।