रांची: रांची के रिम्स अस्पताल में बड़ा बदलाव हुआ है, जहां निदेशक डॉ. राजकुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने रिम्स नियमावली 2002 के नियम 9(vi) के तहत उन्हें तीन महीने का वेतन और भत्ते देते हुए तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया है।
डॉ. राजकुमार के निष्कासन के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि उन्होंने मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और विभाग द्वारा लोकहित में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया और रिम्स अधिनियम 2002 में निहित उद्देश्यों को पूरा करने में उनकी सेवा असंतोषजनक पाई गई।
इससे पहले शासी परिषद की बैठक में डॉ. राजकुमार और मंत्री इरफान अंसारी के ACS अजय कुमार सिंह के बीच तीखी बहस हुई थी। इस बैठक में रिम्स निदेशक ने इस्तीफा देने की बात भी कही थी। इसके बाद ही उनके निष्कासन की खबर आई है।
Also read: चक्रधरपुर में नदी के पास मिला डेढ़ साल के बच्चे का श’व, जांच में जुटी पुलिस…
Also read: इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद में फंसने के बाद अपूर्वा मुखीजा ने लिया ये बड़ा फैसला…
Also read: अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं, SC ने सरकार को दिया एक सप्ताह का समय