रांची: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने एक 55 वर्षीय महिला के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया. इटकी, रांची की रहने वाली कुंती देवी अपने ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ जाना चाहती थीं. लेकिन जब उन्हें न्यूरो सर्जन डॉ राजकुमार के रिम्स के निदेशक बनने की जानकारी मिली तो वह रिम्स आई. वहीं रिम्स में ऑपरेशन कराने की बात कही. डॉ राजकुमार ने मंगलवार को कुंती देवी का सफल ऑपरेशन किया. मरीज़ अभी डॉक्टरों की निगरानी में है. स्वस्थ होते ही उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी. डॉ राजकुमार के साथ टीम में न्यूरो सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ आनंद प्रकाश, सीनियर रेजिडेंट डॉ दीपक और डॉ संजीव मौजूद थे. वहीं एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ एकरामुल हक, डॉ सौरभ सुमन और डॉ प्रभा ने किया. बता दें कि डॉ राजकुमार रिम्स से जुड़ने से पहले एसजीपीजीआई, लखनऊ में न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष थे. डायरेक्टर ने कहा कि वह मरीजों की सर्जरी करते रहेंगे. जरूरत पड़ने पर मरीजों को कन्सल्टेशन भी देंगे.

ये भी पढ़ें: झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला न्याय मार्च, बोले-जेल का फाटक टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा

ये भी पढ़ें: म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला, गैंगस्टर लकी पटियाल ने दी थी धमकी

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस मामला : अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर का 5 मार्च को दर्ज होगा बयान, कोर्ट ने दिया निर्देश

ये भी पढ़ें: कैंसर को लेकर महिलाओं को किया जागरूक, समय पर बीमारी का पता लगने से हो सकता है इलाज

Share.
Exit mobile version