रांची : राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में कई विषयों की पढ़ाई होती है. एमबीबीएस के अलावा इंटर्नशिप और पीजी भी मेडिकोज करते हैं. इसके अलावा रिम्स में अलग-अलग विभागों में एमसीएच और डीएम की भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है. एमसीआई से अनुमति मिलने के बाद उसमें एडमिशन भी लिया गया है, जिनकी क्लास शुरू हो जाएगी. मेडिकल कॉलेज के डीन ने इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया है. वहीं सभी को 1 जनवरी 2024 से रिम्स ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है, जिससे कि क्लासेज को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
एमसीआई की टीम करती है इंस्पेक्शन
मेडिकल कालेज-हॉस्पिटल में एमबीबीएस की सीटें तो बढ़ी हैं. जिसका फायदा राज्य के अलावा बाहर के मेडिकोज को भी मिल रहा है. अब यहां पर एमसीएच और डीएम की भी पढ़ाई शुरू हो गई है. मेडिकल कालेज-हॉस्पिटल की व्यवस्था देखने के लिए एमसीआई की टीम भी समय-समय पर विजिट करती है. वहीं कमियों को दूर करने के निर्देश भी देती है. इसी का असर है कि अब रिम्स में भी कई विषयों में लोग एमसीएच और डीएम की पढ़ाई कर रहे हैं.