Joharlive Team
रांची। कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ते हुये रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग पंहुच गया है। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेकनीशियन में गुरुवार को कोरोना संक्रमण पाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार रिम्स में कोरोना जांच प्रभावित हो सकता है। और आज ICMR के निर्देश के बाद रिम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग सील कर दिया गया। अब रिम्स में 4 दिनों तक कोरोना सैम्पल की जांच नहीं होगी। 4 दिनों तक बंद रहेगा माइक्रोबायोलॉजी विभाग। विभाग को 4 दिनों तक सैनिटाइज कर संक्रमण मुक्त किया जायेगा। जिसके बाद फिर से जांच शुरू कर दी जायेगी। फिलहाल सभी कोरोना सैंपल को इटकी स्थित टीबी सेंटर भेजा जाएगा।
मालूम हो कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हर दिन सैंकड़ों कोरोना सैंपल की जांच की जाती है। अब इस विभाग में संक्रमण मिलने से दहशत का माहौल है। इससे पहले रिम्स के प्रसूती विभाग में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं रिम्स के औषधी विभाग में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद लालू यादव पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा था। लालू का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी।