Joharlive Team
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में रिम्स का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता अमरेंद्र प्रधान ने अपना इस्तीफा दे दिया है। अधिवक्ता अमरेंद्र प्रधान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और शासी परिषद के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपते हुए अवगत कराया है कि रिम्स की कार्यशैली बेहतर नहीं है, इसलिए वो अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद के व्यवहार को लेकर भी वह कुंठित थे। इस्तीफा को लेकर अधिवक्ता अमरेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नियुक्ति शासी परिषद निकाय की ओर से की गई थी, इसीलिए उन्होंने इस्तीफा शासी परिषद के अध्यक्ष को दे दिया है।