रांची: रिम्स से फरार कैदी सुभाष मुंडा मामले में नया मोड़ आया हैं. फरार कैदी सुभाष मुंडा ने जिस थाने से जेल गया था, उसी थाने में सरेंडर कर दिया हैं. मामला चुटिया थाना से संबंधित हैं. शुक्रवार को सुभाष मुंडा ने चुटिया थाना प्रभारी बैंकटेश प्रसाद के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं. सरेंडर करने के बाद सुभाष मुंडा ने रिम्स से भागने की कहानी थाना प्रभारी के समक्ष सुनाया हैं.
तीन पुलिसकर्मी को चकमा देकर भागा था कैदी सुभाष मुंडा
रिम्स कैदी के भागने का नया ठिकाना बनता जा रहा हैं. बीते मंगलवार की अहले सुबह मेडिसिन आईसीयू में भर्ती कैदी सूरज मुंडा 3 जवानाें काे चकमा देकर भाग निकला. कैदी सूरज मुंडा को रीढ़ की हड्डी की दर्द की शिकायत के बाद 10 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था. वह चुटिया थाना क्षेत्र स्थित द्वारकापुरी राेड नंबर 8 का रहने वाला है. चुटिया पुलिस ने उसे एक माह पहले ही चाेरी के आराेप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.