रांची। सोशल साइट्स पर टिप्पणी के मामले में ऋचा पटेल को जेल भेजने और जमानत की शर्त पर विवाद बढ़ता जा रहा। ऋचा के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट किया है। वहीं पिठोरिया थाना में हिन्दू क्रांति सेना के विक्रम सिंह ने वसीम खान पर केस दर्ज किया।सोशल साइट्स पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऋचा को 5 कुरान सशर्त बांटने कह कर बेल दिया गया था। इसके बाद से पूरे देश में सशर्त जमानत पर बहस छिड़ गई थी। शहर के सिविल कोर्ट के वकीलों ने भी इसे बेतुका फैसला बता कर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया।
ऋचा ने भी जाहिर कि थी उच्च न्यायालय में जाने की इच्छा
ऋचा ने भी बेल के बाद से अखबारों को दिए गए बयान में कहा था कि वे किसी भी कीमत पर कुरान नहीं बांटेगी। अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए यह भी कहा कि किसी भी धर्म को मानना मेरी मौलिक अधिकारों में से एक हैऔर मुझे कुरान बांटने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इसके बाद से पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और अलग-अलग विचारधाराओं के लोगों ने प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी।