Joharlive Desk

मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको गुमनामी में कमी की एक बड़ी कीमत चुकानी होगी। ऋचा से जब यह पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, “बेशक है। मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है। आप लोगों के जाने बगैर यू ही अपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है।”

अभिनेत्री का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें।

ऋचा आगे कहती हैं, “रेप कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी। इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें।”

इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है।

अभिनय की बात करें, तो वह आने वाले समय में ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘शकीला’ में नजर आएंगी।

लॉकडाउन में पाठकों की पसंद बना www.joharlive.com

डिजिटल युग में यूजर्स के क्लिक पाने के होड़ में कई बार इंटरनेट के माध्यमों से मिलनी वाली खबरों पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ऐतिहासिक तौर पर भारत के हजारों पाठकों तक पहुंच कर www.joharlive.com ने साबित किया है कि देश ही नहीं विदेशों के भी पाठकों ने विश्वसनीय खबरों के लिए www.joharlive.com का रुख किया है। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग डिजिटल माध्यमों जैसे गूगल, फेसबुक, ट्विटर व कई अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए लोगों ने www.joharlive.com की खबरों को पढ़ा।

Share.
Exit mobile version