कोलकाता, 15 अगस्त 2024: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. बीजेपी ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है और उनके इस्तीफे की मांग की है. घटना की पृष्ठभूमि में पिछले सप्ताह एक परास्नातक महिला ट्रेनी डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दौरान गुरुवार तड़के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए.
बीजेपी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “जब पश्चिम बंगाल के शांतिपूर्ण नागरिक सड़कों पर उतरे, तो क्रूर गुंडों ने पूर्व नियोजित हमला कर आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की.” पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले के दौरान कोलकाता पुलिस कहीं छिपी रही और नुकसान होने के बाद ही सामने आई.
सत्तारूढ़ टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि घटना ने सभी हदें पार कर दी हैं और पुलिस को सभी अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ टीएमसी के गुंडों द्वारा की गई थी, जो पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए थे.
बीजेपी ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है, आरोप लगाते हुए कि उनकी विफलता और राजनीतिक गुंडागर्दी के चलते अस्पताल में यह हिंसा हुई. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री की नाकामी के कारण स्थिति इतनी बिगड़ी है और अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस्तीफा दें.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.