जामताड़ा : शनिवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायुतल्लाह खान की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय आयोग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया बैठक में अध्यक्ष के साथ आयोग के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन, सदस्य बरकत अली, एकरारुल हसन एवं सबिता टुडु, सफ्फार अंसारी उपस्थित थे इससे पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सभी सदस्यों को उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज,
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हो सके, राज्य एवं केंद्र संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को उनकी आबादी के अनुपात में मिले,
उनका समुचित विकास हो एवं समाज के मुख्यधारा में शामिल हों इसके लिए आयोग विभिन्न जिलों का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हो रही है वहीं बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से संबंधित विभागों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति तथा उन योजनाओं में लाभान्वित अल्पसंख्यक लाभुकों की संख्या आदि की जानकारी ली
प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष ने आयोग की कार्रवाई से कराया अवगत : इस दौरान आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्रदान की
बैठक के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के साथ जनसुनवाई किया साथ ही समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे