धनबाद: परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की प्रमंडल स्तरीय महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक धनबाद आईआईटी-आईएसएम के गोल्डन जुबली सभागार में आयोजित हुई. जहां संयुक्त स्वास्थ्य सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज मौजूद रहें. इसके अलावा प्रमंडल स्तरीय स्वास्थ्य निदेशक उपनिदेशक सिविल सर्जन एवं धनबाद जिले के तमाम स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद रहे.

परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी, महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन के विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से संचालन समेत कई अन्य मानकों पर विस्तृत समीक्षा हुई. वहीं बेहतर कार्य नहीं करने वाले एवं अपने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सचिव ने क्लास भी लगाई. वहीं मीडिया से बात करते हुए सचिव ने बताया कि सभी जिलों की बिंदुवार समीक्षा बैठक हुई है. परिवार कल्याण कार्यक्रम में कोताही  बरतने में वालों पर विभाग सख्त है. इसके अलावा प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पतालों, सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए वह निरीक्षण भी करेंगे. और आम जनता को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के सभी साधनों की समीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: 66 आवेदनों का ऑन स्पॉट समाधान, लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील

Share.
Exit mobile version