बोकारो: विस्थापित अप्रेंटिस संघ का वनभोज सह समीक्षा बैठक का कार्यक्रम रविवार को बोकारो स्थित टूटेंक गार्डन में हुई. बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार व संचालन मुबारक अंसारी ने किया. इस दौरान विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने कहा कि पिछले दिनों बोकारो इस्पात प्रबंधन से जो वार्ता हुई थी वह विफल रही. प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाए हुई है. बैठक में संघ ने कहा कि प्रबंधन 146 की बहाली कर शत प्रतिशत अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द बहाल करे और सभी विस्थापितों को HSW (हाई स्किल वर्कर) अप्रेंटिस के तहत तत्काल रोजगार मुहाया करवाया जाए. ऐसा न होने पर संघ द्वारा आगामी 9 जनवरी को 24 घंटे के लिए बोकारो प्रबंधन के सभी अधिशासी निदेशक (ED) के आवास का घेराव किया जायेगा.

ये रहे उपस्थित

इस दौरान अरबिंद कुमार, प्रमोद कुमार, चंद्रदीप मंडल, केसर इमाम, सुरेंद्र कुमार महतो, प्रफुल कुमार, सुनील मोदी, वीरेंद्र कपड़दार, दुर्गाचरण महतो, संतोष, राजेश मुर्मू, हराधन किस्कू, संभू दस, सुंदर लाल, सुरेश, रामेश्वर, राजेश, रिजवान, मासूम, अमित, अमोद, राहुल, किशोर, संभू, प्रवीण, सुभाष इत्यादि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: जॉर्डन में पलामू के पिंटू समेत फंसे 50 वर्कर, सुदेश महतो से लगाई वतन वापसी की गुहार

Share.
Exit mobile version