रांची । दस अवर निबंधकों (रजिस्ट्रार) का तबादला किया गया है. इसको लेकर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. रांची के अवर निबंधक घासी राम पिंगुआ को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटा दिया गया है. उन्हें घाटशिला भेजा गया है. इनके अलावे अवर निबंधक रांची शहरी प्रक्षेत्र-3 के रामकुमार मधेशिया, घाटशिला वैभवमणि त्रिपाठी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटा दिया गया है.