नई दिल्ली: उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने शनिवार को पौड़ी जनपद के एक राजस्व निरीक्षक को एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र सिंह गुंज्याल के अनुसार, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को एक लिखित शिकायत दी. जिसके अनुसार, उसके पैतृक गांव नौगांव पट्टी क्षेत्र, अगरोड़ा, जनपद पौड़ी गढवाल के भूमि खाता संख्या-20 के खातेदारों में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के एवज में, उपरोक्त राज्य निरीक्षक कैलाश रवि रिश्वत मांग रहा है. उन्होंने बताया कि इस शिकायत की पुष्टि के बाद, आज ट्रेप टीम ने संबंधित राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए, ग्राम पेण्डुल, जनपद पौड़ी गढवाल से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त विजिलेंस टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है.

 

Share.
Exit mobile version