रांची: एसीबी की टीम ने मंगलवार को राजधानी रांची के अनगड़ा अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मनोज मुंडा ने राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप साहू के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि प्लॉट चढाने के लिए ऑनलाईन आवेदन अनगड़ा अंचल रांची में दिया था. जब आवेदक काम के लिए राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप साहू से मिला तो उसने बोला कि एक हजार रूपया प्रति डिसमिल के हिसाब से खर्चा लगता है, तूम ऐसा करो कि जो जरूरी प्लॉट है उसी का काम करवालो. इस पर 2 प्लॉट ऑनलाईन चढवाने के बारे में बोलने पर राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप साहु बोला कि तुमको 800 रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से 1,40,000 रुपए होता है, तो तुम एक लाख रूपया दे दो, कुछ समय चाहिए तो दे रहे है और 20 से 25 हजार में काम नहीं होगा. वहीं आवेदक रिश्वत देकर काम नही कराना चाहते थे. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्राईवेट अमिन प्रभु पाहन के माध्यम से 10,000 रुपए घूस लेते राजस्व कर्मचारी कुलदीप साहू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रांची पुलिस को चकमा देकर भागा टीपीसी कमांडर राहुल गंझू, एक नक्सली गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Breaking : वंदना दादेल बनी गृह सचिव