रांची। नामकुम सीओ विनोद प्रजापति द्वारा नगर निगम के सफाईकर्मी पिंटू कच्छप के साथ मारपीट मामले में निलंबित कर दिए गए है। रांची उपायुक्त छवि रंजन द्वारा दिए गए जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई राजस्व विभाग ने किया है।
मालूम हो कि नामकुम सीओ विनोद प्रजापति जांच में दोषी पाए गए थे। इसका खुलासा अपर समाहर्ता द्वारा दिये गए जांच रिपोर्ट से हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार पूरी घटना सत्य पाया गया। उपायुक्त को सौंपे गए रिपोर्ट में नामकुम सीओ ने सफाईकर्मी पिंटू के साथ मारपीट की है। जांच रिपोर्ट उपायुक्त को देते हुए बताया है की घटना क्रम सही है। नामकुम सीओ विनोद प्रजापति की गलती है। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कार्रवाई के लिए अनुशंसा करते हुए जांच रिपोर्ट आगे राजस्व विभाग को बढ़ा दिया था।

क्या है मामला
नामकुम सीओ विनोद प्रजापति को सड़क पर डेढ़ मिनट रुकना अच्छा नहीं लगा और गुस्से में निगम के लिए कचड़ा उठाने वाले सफाईकर्मी पिंटू कच्छप को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिए। सफाईकर्मी पिंटू की लात व घूंसे से पिटाई कर दी। इससे पूर्व पिंटू कूड़ा वाहन खड़ा कर घर-घर से कचरे का उठाव कर रहा था। जिसके बाद मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस प्रकरण में जांच का आदेश दिए थे।