जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने दो निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह में बदलाव किया है. निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा लोहार को फुटबॉल के बजाय “फुटबॉल व खिलाड़ी” का चुनाव चिन्ह दिया गया है, जबकि अभिषेक कुमार को “हेलीकॉप्टर” के स्थान पर “हीरा” चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। ये चुनाव चिन्ह 30 अक्टूबर को नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद आवंटित किए गए थे.कृष्ण लोहार ने चुनाव चिन्ह के बदलाव का बिरिध किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि पहले से आवंटित चुनाव चिन्ह के आधार पर उन्होंने अपनी प्रचार सामग्री-जैसे पंपलेट, लिफ्लेट, पोस्टर, और बैनर- बनवाए हैं, जिसमें उन्होंने लाखों रुपये का निवेश किया है. ऐसे में चुनाव चिन्ह के बदलने से उन्हें बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने पूर्ववर्ती चुनाव चिन्ह को बहाल करने की मांग की. निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए नया चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया और आश्वासन दिया कि इस बदलाव का विज्ञापन अखबारों में निर्वाचन आयोग के खर्च से प्रकाशित कराया जाएगा. वहीं, कृष्णा लोहार ने कहा कि अगर उनका चुनाव चिन्ह बदलने से जुड़ा विज्ञापन नहीं छपता है, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए स्वतंत्र हैं.