चंदवारा : नव वर्ष के एक दिन पूर्व कोडरमा जिले के तिलैया डैम में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पिकनिक मनाकर लौट रहे एक डीजे वाहन के पलट जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय विजय यादव, 22 वर्षीय रंजन यादव एवं प्रेमजीत यादव (17 वर्ष) पिता केदार यादव के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि डीजे वाहन का चालक नशे में धुत था. इस कारण डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे दबकर तीन युवकों ने दम तोड़ दिया.
डीजे वाहन पलटने से मौत
नये साल की खुशियों से पहले कोडरमा में मातम पसर गया है. एक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि डीजे वाहन पर सात युवक सवार थे. कांको के युवक पिकनिक मनाने के लिए तिलैया डैम गए हुए थे. पिकनिक मनाने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के बडकी धमराय के पास डीजेवाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे वाहन पर रखा जेनरेटर नीचे गिरा और उसकी चपेट मेंआने से तीन युवकों की मौत हो गयी.
नशे मेंधुत था डीजे वाहन का चालक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दबे हुए युवकों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने पर डैम ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. बताया जा रहा है कि डीजेवाहन का चालक नशे में धुत था.