रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री बंद पड़े है. इसे चालू कराने को लेकर डीआरयूसीसी के सदस्य सह झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव प्रेम कटारूका ने डीआरएम रांची को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि रांची रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के विश्राम के लिए रिटायरिंग रूम में 22 डबल बेड और 16 बर्थ वाली डोरमेट्री थी. जिसका लाभ यात्रियों को मिल रहा था. इससे रेलवे को भी भारी राजस्व की प्राप्ति हो रही थी. 6-7 महीने पहले रेलवे बोर्ड के एक निर्णयानुसार रांची स्टेशन का रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री को आईआरसीटीसी को संचालन के लिए सुपुर्द कर दिया गया. लेकिन आईआरसीटीसी ने आज तक रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री को यात्रियों के लिए चालू नहीं किया. जिससे यात्रियों को तो परेशानी हो रही हैं. साथ ही रेलवे को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने डीआरएम से आग्रह किया है कि रांची रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री को IRCTC से वापस लें. तत्काल जीर्णोद्धार करा कर यात्रियों के ठहरने के लिए उपलब्ध कराने का कष्ट करें.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट पहुंचा राघव चड्ढा को बंगला आवंटन का मामला, याचिका पर सुनवाई कल