बेगूसराय : नयागांव थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह सेवानिवृत फौजी विजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोनापुर गांव निवासी सेवानिवृत फौजी विजयसिंह (65) सुबह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे।इसी दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष अपराधियों ने फौजी विजय सिंह के एक पुत्र की भी हत्या कर दी थी। फौजी की हत्या से आक्रोशित लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति रंजीत सिह के घर में तोड़फोड़ की और उसके एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।”