रांची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सिरामटोली में रहने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस आरके धान की पत्नी नोरिला नारायणी धान ने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की है। आनन-फानन में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बरियातू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। हालांकि, इस मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
डिप्रेशन में रहने के कारण खा ली जहर
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेवानिवृत्त आईपीएस की पत्नी नोरिला नारायणी धान कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहने लगी थी। किसी भी सदस्य से बातचीत करना कम कर दी थी। बीते सोमवार को मौका देखकर अपने कमरे में जहर की गोली खा ली। जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था।डॉक्टरों ने काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात मौत हो गयी।