रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त सेवानिवृत आइएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया.
पार्टी जो भी कार्य देगी उसे हरसंभव पूरा करने की कोशिश करूंगा
सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अवकाश प्राप्ति के बाद अनुभव एवम क्षमता को भाजपा के साथ जुड़कर देश सेवा में लगाने की इच्छा हुई. उन्होंने कहा कि मोदी का नेतृत्व, पार्टी की नीतियों एवम कार्यक्रमों ने मुझे जुड़ने के लिए प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी कार्य देगी उसे हरसंभव पूरा करने की कोशिश करूंगा.
भाजपा से जनता का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा हैः बाबूलाल
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज भाजपा से जनता का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है. जनता सबका साथ, सबका विकास पर विश्वास करने लगी है इसलिए देश को मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ता देखने केलिए आम जनता ने अपनी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभवी लोगों की योग्यता और कार्यक्षमता का पार्टी को लाभ मिलेगा. इनके सेवा के क्षेत्र बदले हैं लेकिन जिम्मेवारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में गांव,गरीब, किसान, मजदूर महिला युवा आदिवासी दलित पिछड़े सभी का बिना भेदभाव के विकास हो रहा. गांव गरीब विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे। डिजिटल क्रांति से देश में व्यापक परिवर्तन हुए हैं.
गरीब की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैः सांसद
प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में गांव गरीब की योजनाएं धरातल पर उतर रही. देश में गरीबी रेखा से लोग ऊपर आ रहे. मोदी सरकार के केंद्र बिंदु में गरीब होते हैं.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ये लोग रहे शामिल
विजय कुमार सिंह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेवा निवृत राज्य अग्निशमन अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा,पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ललन ठाकुर,सेवा निवृत जिला न्यायाधीश के दुबे, संजय अग्रवाल, रिंकू गडिया ,प्रभाष कुमार झा, प्रभाकर, एकांत, आशीष साहू, श्रीप्रकाश, सागर साहू, सुमित रंजन, अभिनंदन शर्मा, अभिप्रय वर्मा सहित झामुमो और आजसू के कार्यकर्ता निरंजन पांडेय, प्रदीप चौबे, फलजीत महतो, अजय ठाकुर, मोहम्मद सलीम अंसारी, गणेश आगीवाल आदि शामिल हैं.